दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, 4 लोग घायल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर असना कंजेहरा गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बाइक सवारों को पुलिस ने इलाज के लिए पीएचसी बरहनी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर असना कंजेहरा गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बाइक सवारों को पुलिस ने इलाज के लिए पीएचसी बरहनी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं टक्कर मारने वाला बाइक सवार जमानिया की तरफ भाग निकला।

बताते चलें कि कंदवा थाना क्षेत्र के मुड्डा गांव निवासी राम आशीष (25) अपनी मां उर्मिला (45), पत्नी रीमा (22) और पुत्र अंश (02) के साथ गाजीपुर से अपनी पत्नी का इलाज कराकर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। अभी वे असना गांव के पास पहुंचे ही थे कि कंदवा की ओर से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी । जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और बाइक सवार दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी बरहनी पहुंचाया। जहां हालत खराब देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।