चंदौली में सेंट जॉन्स स्कूल के बच्चों ने प्रदर्शनी में दिया प्रतिभा का परिचय
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिला मुख्यालय पर कला व विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम सेंट जॉन्स स्कूल के बच्चों ने प्रतिभा का परिचय दिया जिसमें चयनित बच्चों को पर्दशनी के माध्यम से उनके ज्ञान व हौसले को बुलंद किया गया। कटासिल के सेंट जॉन्स स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ विशप यूजीन जोसेफ वाराणसी धर्म प्रांत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
‘क्षितिज के परे’ की थीम पर आधारित इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में बिशप यूजीन जोसेफ व विद्यालय के प्रबंधक फादर सेवास्टीन, भूतपूर्व प्रधानाचार्य फादर लॉरेंस एवं विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाचार्य उपस्थिति रहे । प्रार्थना नित्य के बाद सिस्टर टेसलीन ने गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया।
कक्षाओं में प्रदर्शित विषयों के अनुसार मंचीय प्रस्तुति भी की गई, जिसमें एलकेजी से लेकर थर्ड के बच्चे संगीतकला में प्रतिभा किए तथा 4 से 12 के बच्चे विज्ञान, साहित्य अपनी रचनात्मक क्षमता के अनुसार संबंधित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बताया कि गुरुजन और शिष्य का जो बनाता है उसका वह आज प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें बच्चों ने अपने गुरु के बताए गए ज्ञान के अनुरूप अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपने को मंच के किस प्रकार प्रस्तुत किया जाता है, उसका समावेश देखकर ज्ञान विज्ञान दोनों का परिचय मिलता है। मैं ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले दोनों की उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। प्रदर्शनी देखने गए अभिभावक एवं हम लोग बहुत प्रभावित तथा हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित उपस्थित होकर कार्यक्रम को देखा और उसकी सराहना की ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स डिसूजा न कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया।