सैयदराजा नगर पंचायत की मतगणना प्रारंभ, मिलने लगे ताजा रुझान
सैयदराजा नगर पंचायत की मतगणना शुरू
जानिए कौन आगे और कौन है पीछे
आपके उम्मीदवार को कितने मिले हैं वोट
चंदौली जिले की सैयदराजा नगर पंचायत की मतगणना प्रारंभ हो गई है। ताजा रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और प्रत्याशी के बीच में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक मतगणना की अपडेट इस प्रकार है...
सैयदराजा नगर पंचायत के मतगणना में टेबल नंबर 1 पर वार्ड नंबर 1 की मतगणना प्रारंभ हुई है वहीं टेबल नंबर दो पर दो की तथा टेबल नंबर 3 पर 3 वार्ड और टेबल नंबर चार पर चार तथा पांच टेबल नंबर 5 की टेबल पर 5 वार्ड की मतगणना प्रारंभ हो गई है जिसकी गड्डियां बननी शुरू हो गई है कुछ ही क्षणों में वार्डों के रुझान भी सामने आने शुरू हो जायेंगे
सैयदराजा के 5 टेबल पर सभासद एवं चेयरमैन पद के उम्मीदवारों की पेटियां खुलने के बाद अब मतों को छाटने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है जिसको लेकर प्रत्याशी व एजेंट द्वारा मतों को बड़ी सावधानी से देखा जा रहा है ...
सैयदराजा नगर पंचायत के प्रथम राउंड के मतगणना में भाजपा की रीता देवी 1374 वोट निर्दल प्रत्याशी चनवा इशरत हथोड़ा 1127 मत पाकर दूसरे स्थान पर है वहीं तीसरे स्थान पर रूबी गुप्ता चुनाव निशान कंघा 930 मत पाकर तीसरे स्थान पर हैं... भाजपा 247 मतों से अपने सेकंड फाइटर से आगे चल रही है...
इसे भी पढ़े....चकिया नगर पंचायत चुनाव में मिलने लगे मतगणना के रुझान, जानिए किसको लगा तगड़ा झटका