सैयदराजा नगर पंचायत में भाजपा की जीत, सपा को लगा तगड़ा झटका
Updated: May 13, 2023, 19:43 IST
जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी रीता देवी की हुई जीत। भाजपा प्रत्यासी ने निकटतम निर्दल प्रत्याशी हथौड़ा के चुनाव चिन्ह के इशरत खातून पत्नी एकलाख अंसारी (लड्डू) को 832 वोटों से दी शिकस्त दी।
औपचारिक घोषणा होना बाकी, सपा प्रत्याशी लड़ाई से रहीं बाहर।