सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी तेज, 5 उम्मीदवारों ने 9 सेट में खरीदा नामांकन पत्र
जानिए किन लोगों ने शुरू की चुनाव लड़ने की तैयारी
सैयदराजा नगर पंचायत में होना है उपचुनाव
उपचुनाव के लिए इन लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव के लिए कल पांच उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र 9 सेट में खरीदने का कार्य किया गया। अब इससे साफ हो गया है कि इस नगर पंचायत के उपचुनाव में एक से अधिक उम्मीदवार ताल ठोकने वाले हैं और बड़े राजनीतिक दलों के लिए भी कई दावेदार लाइन में लगे हुए हैं।
बता दें कि 28 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक नामांकन पत्र खरीदने व भरने की तिथि निर्धारित होने के कारण कलेक्ट परिसर में नामांकन पत्र खरीदने का कार्य आज से प्रारंभ हो गया। नॉमिनेशन के प्रथम दिवस के दिन ही पांच उम्मीदवारों द्वारा 9 सेट में नामांकन पत्र खरीदे कर चुनाव की राजनीति को तेज कर देने का कार्य कर दिया गया है।
पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने वालों में लालमनि देवी पत्नी शंकर प्रसाद, इशरत परवीन पत्नी इकलक, रेनू जायसवाल पत्नी विनय कुमार जायसवाल , विजयलक्ष्मी पत्नी विभव गुप्ता द्वारा दो-दो सेट में नामांकन पत्र खरीदे हैं, जबकि माधुरी देवी पत्नी कैलाश जायसवाल के नाम से नामांकन का एक सेट लिया गया है।
वही यह भी कहा जा रहा है कि कई पार्टी प्रत्याशियों के नाम के चयन की होड़ में लगे है, लेकिन उसके पहले दावेदारी करने वाले प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र खरीद कर उसकी फॉर्मेलिटी पूरी करने का कार्य भी वखूब किया जा रहा है ।
अब देखना है कि नामांकन पत्र खरीदने वाले उम्मीदवार किस पार्टी से टिकट दिया जाता है और कौन-कौन लोग उसके समर्थन में खड़े होते हैं या पर्चा खरीदने वाले लोग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हो जाते हैं।