अवैध खनन करने वालों पर पुलिस को करनी पड़ी कार्रवाई, एक अभियुक्त को सैयदराजा पुलिस ने भेजा जेल
खनन अधिकारी की शिकायत पर किया गिरफ्तार
खनन अधिकारी की कार्रवाई के दौरान की थी गाली गलौंच
अब देखिए कितने दिन बंद रहता है अवैध खनन
चंदौली जिले के थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जानकारी के अनुसार ग्राम भतीजा एवं बगही मे अवैध खनन करने पर खनन अधिकारी ने शिकायत पंजीकृत कराई थी जिसे लेकर कार्र्वाई की गई है ।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग किये जाने हेतु दिये गये आदेशों निर्देशो के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनरायण मिश्र थाना सैयदराजा के नेतृत्व में दिनांक 22.05.2024 को ग्राम भतीजा एवं बगही मे अवैध खनन की शिकायत पर पहुंचे खनन अधिकारी के चालक के साथ अवैध खनन कर रहे दौलत सिंह उर्फ नैतिक सिंह पुत्र गोपाल सिंह तथा धर्मेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम बरठी कमरौर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली आदि द्वारा मारपीट एवं गाली गलौज किया गया था इसमे दौलत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, कांस्टेबल पवनेश कुमार, कांस्टेबल गुंजन तिवारी सम्मलित रहे ।