शातिर व इनामी पशु तस्कर अरेस्ट, कटका से पकड़ा गया 25 हजार की इनामी लालजी यादव
25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
सैयदराजा पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने की गिरफ्तारी
लालजी यादव के खिलाफ दर्ज था पशु तस्करी का मामला
चंदौली जिले की थाना सैयदराजा पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में गो तस्करी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयास कर रही थी। और एसपी द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना सैयदराजा पुलिस टीम व स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 223/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय में वाँछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त लालजी यादव पुत्र लालू उर्फ कल्लू उर्फ रामलाल यादव निवासी कछवा बाजार थाना कछवा जनपद मिर्जापुर उत्तर प्रदेश को कटका रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस व स्वाट टीम में मुकेश कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा, उप निरीक्षक- आफताब आलम, उपनिरीक्षक रामप्यारे चौधरी, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह चन्देल, हेड कांस्टेबल गया प्रसाद तथा स्वाट टीम से प्रभारी निरीक्षक स्वाट आशीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल राणा सिंह, हेड कांस्टेबल रामानन्द, हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, हेड कांस्टेबल प्रेमप्रकाश, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह सम्मिलित रहे।