सैयदराजा पुलिस ने गोवंश से भरे पिकअप को किया बरामद, पशु तस्कर गिरफ्तार

सैयदराजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर चेक पोस्ट के पास से एक पिकअप से गोवंश को किया गया। इसके साथ ही एक पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया ।
 

चेकपोस्ट पर पकड़े गयी जानवरों भरी गाड़ी

सैयदराजा पुलिस ने दबोचा

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर चेक पोस्ट के पास से एक पिकअप से गोवंश को किया गया। इसके साथ ही एक पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया ।


बताते चलें कि सुबह-सुबह सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब मुखबिर के सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा नौबतपुर में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान किया जा रहा था तभी बनारस की तरफ से आ रही एक पिकअप को देखें जिसे रोकने का इशारा किया गया लेकिन वह भागने का प्रयास किया । पिकअप को खदेड़ कर सैयदराजा पुलिस ने धर दबोचा और थाने ले आई ।


आप को बता दें कि सैयदराजा पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुट गयी है ।