सैयदराजा पुलिस का चला चाबुक, 1 वारंटी को घर से दबोच कर भेज दिया जेल
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 1 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 1 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण मे व प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्र थाना सैयदराजा के नेतृत्व में उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराहियान द्वारा वारण्टी अभियुक्त 1. प्रेमचन्द निषाद पुत्र दासु निषाद निवासी ग्राम नौबतपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को आज उसके घर ग्राम नौबतपुर से गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दे कि अभियुक्त के विरुद्ध मा. न्यायालय के मु0नं0 1093/09 अंतर्गत धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0न0 102/2016 अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में वारण्टी था, जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।