सैयदराजा थाना इलाके में 90 जगहों पर जलेगी होलिका, सादी वर्दी में पुलिस करेगी गश्त

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना इलाके में कुल 90 स्थानों पर होलिका दहन होना सुनिश्चित है,जिसको लेकर सैयदराजा थाना प्रभारी व सहित अन्य पुलिसकर्मी क्षेत्र में तैनात किए गए हैं
 

सैयदराजा थाना प्रभारी ने बनायी अपनी रणनीति

सीसीटीवी तथा ड्रोन के माध्यम से क्षेत्र की निगरानी की योजना

90 जगह होलिका दहन होना तय
 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना इलाके में कुल 90 स्थानों पर होलिका दहन होना सुनिश्चित है,जिसको लेकर सैयदराजा थाना प्रभारी व सहित अन्य पुलिसकर्मी क्षेत्र में तैनात किए गए हैं और सीसीटीवी तथा ड्रोन के माध्यम से क्षेत्र की निगरानी भी की जा रही है।


आपको बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र में कुल 90 स्थान पर होलिका दहन किया जाएगा, जिसके लिए सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय द्वारा सभी  स्थान का निरीक्षण कर उन स्थानों पर पुलिस फोर्स एवं गार्ड लगाए गए हैं। साथ ही कहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन करने के लिए क्षेत्र में लगातार पुलिस भ्रमण करती रहेगी। 


इसके साथ-साथ थाना इलाके में सादी वर्दी में  पुलिसकर्मी लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन व होली का त्यौहार मनाने के लिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है। इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि 90 जगह होलिका दहन होना सुनिश्चित है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन थाने की सिपाही एवं गार्ड सतर्क हैं और अराजक तत्वों से निपटने के लिए लगातार पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही है।  वहीं कुछ पुलिस कर्मियों को सादे वर्दी में भी लगाया गया है, जिससे अराजक तत्वों को आसानी से चिन्हित किया जा सके ।


अब देखना है कि पुलिस की इतनी तैयारी के बाद क्षेत्र के लोगों के सहयोग से किस तरह  होली का त्योहार संपन्न होता है।