लापता बच्चे को पुलिस ने ननिहाल से किया बरामद, पिता ने दी थी तहरीर
पुलिस टीम ने गाजीपुर जनपद के जमनिया थाना अंतर्गत लोटवा गांव से उस बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया है।
Dec 16, 2022, 08:43 IST
राजा थाना पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को 24 घंटे के भीतर सकुशल सुरक्षित तरीके से बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस टीम ने गाजीपुर जनपद के जमनिया थाना अंतर्गत लोटवा गांव से उस बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए सैयदराजा थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि विजय नारायणपुर गांव के रहने वाले राकेश यादव पुत्र स्वर्गीय रामसकल यादव ने सैयदराजा कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि उनका 13 साल का बच्चा सत्यम यादव कई दिनों से लापता है। सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की।
बताया जा रहा है कि छानबीन के दौरान पता चला कि सत्यम यादव अपने ननिहाल में मामा के घर चला गया है। इसके बाद पुलिस टीम ने गाजीपुर जनपद के जमनिया थाना अंतर्गत लोटवा गांव से उस बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया है।
बच्चे की बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल विजय यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार गुप्ता व संतोष कुमार शामिल रहे।