सैयदराजा डाकघर का सरवर है फेल, उपभोक्ता हैं परेशान

सैयदराजा डाकघर में लगभग 20 दिनों से है सरवर फेल उपभोक्ताओं को सफर करना पड़ रहा है।  विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान हैं।
 

सैयदराजा डाकघर का सरवर है फेल

उपभोक्ता हैं परेशान

 

चंदौली जिले के सैयदराजा डाकघर में लगभग 20 दिनों से है सरवर फेल उपभोक्ताओं को सफर करना पड़ रहा है।  विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान हैं।


बताते चले कि सैयदराजा नगर पंचायत स्थित सैयदराजा डाकघर में 8 जनवरी से ही सरवर फेल होने के कारण  विभाग का कोई काम नहीं हो रहा है । जिसको लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। डाकघर में जाने के बाद लोगों को बस सरवर नहीं है की जानकारी मिलती है । जिसके कारण उपभोक्ता झलते हुए डाकघर में कोई कार्य करने के लिए नहीं आते हैं । जो आते हैं तो वह मायूस होकर डाकघर से वापस चले जाते हैं। 


वहीं मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है । लेकिन सरवर अभी तक ठीक नहीं हुआ है ।


इस संबंध में सैयदराजा उप डाकपाल रामधनी प्रसाद ने बताया कि लगभग 20 दिनों से सरवर खराब होने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है । जिसके लिए इंजीनियर आते हैं लेकिन अभी तक सरवर ठीक नहीं हुआ है ।जैसे ही सरवर ठीक होगा सारे कार्य पूर्ण किया जाएगा ।