सपा नेता मनोज सिंह डब्लू कल काटेंगे सैयदराजा रेलवे स्टेशन की बिजली
सैयदराजा क्षेत्र में 50 घंटे से नहीं आ रही है बिजली
लोग परेशान हैं और सरकारी अफसर बना रहे बहाने
कल सुबह सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर जुटेंगे सपा के लोग
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने सैयदराजा क्षेत्र में 50 घंटे से अधिक समय से बिजली व्यवस्था बाधित होने के कारण जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए रात भर की मोहलत दी है और कहा है कि अगर कल सुबह 10 बजे तक सैयदराजा इलाके में बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो वह कल सुबह सैयदराजा रेलवे स्टेशन की बिजली काट देंगे।
सपा नेता के इस ऐलान से कल रेलवे ट्रैक भी बाधित हो सकता है। मनोज कुमार सिंह डब्लू ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए जिला प्रशासन और बिजली विभाग को खुली चुनौती दी है और कहा है कि जनता पिछले 50 घंटे से परेशान है और जिला प्रशासन केवल झूठा आश्वासन दे रहा है। अगर जिला प्रशासन रात भर मेहनत करके सुबह बिजली उपलब्ध कराने में असफल रहा तो कल सुबह समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सैयदराजा रेलवे स्टेशन की बिजली काटने का काम करेंगे।
सपा नेता ने कहा कि अगर चंदौली जिले की जनता को बिजली नहीं मिल रही है तो अडानी का कोयला ढोने के लिए बिजली की सप्लाई नहीं होने देंगे।