सपा कार्यालय पर बिंद समाज के लोगों की हुई बैठक, सपा प्रत्याशी के लिए मांगा गया वोट
चंदौली जिले के समाजवादी जिला कार्यालय पर बिन्द स्वजातीय बंधुओं के साथ बैठक बिरेंद्र कुमार बिन्द "डाक्टर" के द्वारा आयोजन किया गया और लोकसभा चंदौली के लिए इण्डिया गठबंधन के सपा के प्रत्याशी बिरेन्द्र सिंह के साथ प्रभुनारायन सिंह यादव सकलडीहा विधायक के द्वारा सभी लोगों को समाजवादी गमछा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
बिरेंन्द्र कुमार बिन्द डॉक्टर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर भारी से भारी मतों से हम सब मिलकर जिताएंगे। जनपद चंदौली में इतिहास रचने का काम करेंगे।
इस मुद्दे को लेकर पिछड़े समाज के लोगों द्वारा एक जून को होने वाले लोकसभा मतदान में बढ़-चढ़कर मतदान करने तथा अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने का भरोसा भी दिलाया गया।
कार्यक्रम में चन्द्रशेखर यादव, सपा के पूर्व प्रत्याशी मुगलसराय विधानसभा, मुसाफिर सिंह चौहान पूर्व चेयरमैन मुगलसराय नगर पालिका, राम सिंह चौहान (कार्यालय प्रभारी), रामचन्द्र बिन्द, लालू बिन्द, चंद्रिका प्रधान, जय प्रकाश बिन्द, लाल बहादुर बिन्द, धर्मेंद्र प्रधान, हनुमान बिन्द, डॉ उदय नारायण बिन्द, बृजेश बिन्द, मोछू बिन्द व तमाम बिन्द समाज के लोग उपस्थित थे।