10 वर्षों में खुल गयी है भाजपा की कलई, जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह
 

चंदौली लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुझे प्रत्याशी बनाकर जो विश्वास जताया है, उसके लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और उनकी झोली में यह सीट जीतकर डालूंगा।
 

 पंडित कमलापति त्रिपाठी को नमन करके लिया आशीर्वाद

कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय पर साधा निशाना

सांसदजी चंदौली में नहीं लगवा पाए एक भी उद्योग

पीडीए के सहयोग से जीत का दावा

चंदौली लोक संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी समाजवादी पार्टी से बनाए जाने के बाद पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह चंदौली जिला मुख्यालय पहुंचे थे। चंदौली पहुंचकर उन्होंने पहले कमलापति त्रिपाठी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके बाद पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर जिलाध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारी से विचार विमर्श किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि चंदौली लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुझे प्रत्याशी बनाकर जो विश्वास जताया है, उसके लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और उनकी झोली में यह सीट जीतकर डालूंगा। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र हमारे लिए नया नहीं है। मैं इसी क्षेत्र में पहले भी काम कर चुका हूं और 30 से 40 वर्ष का मेरा राजनीतिक अनुभव भी है।

चंदौली लोकसभा के निवर्तमान सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय पर भी उन्होंने विकास नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री रहते हुए भी यहां के युवाओं के लिए कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाये, जिससे लोगों में आक्रोश है और 10 वर्षों में इन लोगों की कलई खुल गई है। भाजपा से जिले की जनता आजिज आ चुकी है।

सपा नेता और उम्मीदवार ने अपनी जीत के लिए तमाम तरह के दावे किए और कहा कि मेरे साथ पिछड़ा, वंचित, पीड़ित लोगों का समर्थन है और उनके सहयोग से हर हाल में जीत हासिल करेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह चिरईगांव से विधायक भी रह चुके हैं और प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं। हालांकि उनके टिकट लेकर चंदौली आने के दौरान जनपद के समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता नहीं दिखे। उसको लेकर लोग अनेक तरह के कयास लगाकर चर्चाएं कर रहे थे।