चंदौली जिले में इस तरह निकाली गई साइकिल यात्रा
Updated: Aug 5, 2021, 14:07 IST
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा छोटे लोहिया के नाम से चर्चित जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन के अवसर पर साइकिल रैली निकालकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की गई।
इस दौरान चंदौली जिले के विभिन्न इलाकों में समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा अधिक संख्या में एकत्रित होकर साइकिल यात्रा निकाली गई और विभिन्न इलाकों से नारे लगाते हुए गुजरती देखी गई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद और जनेश्वर मिश्र अमर रहे के नारे लगाए।