लखनऊ में देखे जा रहा है सपा के कई दिग्गज नेता, देखिए तस्वीरें

सत्यनारायण राजभर समेत कई पदाधिकारी आजकल लखनऊ में देखे जा रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि जनवादी पार्टी के नेता डॉक्टर संजय चौहान की जनवादी जनक्रांति महारैली में शिरकत करने के साथ-साथ आज लखनऊ में होने वाले संविधान दिवस के कार्यक्रम में भी भाग लेने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता वहां पहुंचे थे।
 
कई दिग्गज नेताओं ने डॉक्टर संजय चौहान के साथ साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के साथ भी मुलाकात की है।

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर समेत कई पदाधिकारी आजकल लखनऊ में देखे जा रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि जनवादी पार्टी के नेता डॉक्टर संजय चौहान की जनवादी जनक्रांति महारैली में शिरकत करने के साथ-साथ आज लखनऊ में होने वाले संविधान दिवस के कार्यक्रम में भी भाग लेने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता वहां पहुंचे थे।

कहा जा रहा है कि इस दौरान चंदौली जिले के कई दिग्गज नेताओं ने डॉक्टर संजय चौहान के साथ साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के साथ भी मुलाकात की है।

 चंदौली जिले के नेताओं ने उनके साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लखनऊ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और मुलाकात की जानकारी दी है।

 आपको बता दें कि इनमें सपा के महासचिव नफीस अहमद, पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार व सुधाकर कुशवाहा जैसे नेता देखे जा रहे हैं। इनमें से कई राजनेता ऐसे हैं जो विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और चंदौली जिले के अलग-अलग विधानसभाओं में विधानसभा का टिकट मांग रहे हैं।