डीएम-एसपी से मिलेंगे सपा के बड़े नेता, चुनावी घटनाओं की करेंगे शिकायत
 

जिला मुख्यालय और मुगलसराय नगर पालिका इलाके में विरोधी दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की ज्यादती की भी शिकायत करेंगे। साथ ही साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

 

क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ करेंगे कार्रवाई की मांग

महासचिव नफ़ीस अहमद गुड्डू ने दी है जानकारी

11 बजे दिन में दोनों अफसरों से मिलने जाएंगे सपा नेता

चंदौली के जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान से मिलकर सोमवार को सपा के नेता अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधि मण्डल का नगर निकाय चुनाव के दिन फर्जी वोटिंग व अन्य घटनाओं को लेकर कई नेताओं के साथ मिलेंगे और अपना ज्ञापन सौंपेंगे।  इस बात की जानकारी सपा के महासचिव नफ़ीस अहमद गुड्डू ने दी है।

 

जिला मुख्यालय और मुगलसराय नगर पालिका इलाके में विरोधी दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की ज्यादती की भी शिकायत करेंगे। साथ ही साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

सपा के नेता और मुगलसराय नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के बेटे को  पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने सरेआम चाटा मारा था और सपा नेताओं को थाने में ले जाकर बंद कर दिया था। इस बात की जानकारी सपा के महासचिव नफ़ीस अहमद गुड्डू ने इस बारे में जानकारी दी है।

 

आपको बता दें कि पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के द्वारा सपा के नेता और मुगलसराय नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के बेटे को थप्पड़ मारने के मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंप दी है, जो साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र ही कार्रवाई करेंगे।