समाजवादी  सैनिक प्रकोष्ठ ने की शोक सभा, भरत यादव के लिए शोक सभा
 

 समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उपेंद्र फौजी ने कहा कि भरत यादव एक क्रांतिकारी सिपाही थे जो हर समय हर किसी के सुख दुख में साथ खड़े रहते थे। उनका असमय जाना काफी कष्टदायक साबित हो रहा है।  
 

चंदौली जिले के पथरा कैथापुर निवासी पूर्व सैनिक नायब सूबेदार भरत यादव विगत 24 मई को ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई दुःख की यह  खबर सुनकर सैनिक प्रकोष्ठ की टीम में शोक की लहर दौड़ गई।

 समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उपेंद्र फौजी ने कहा कि भरत यादव एक क्रांतिकारी सिपाही थे जो हर समय हर किसी के सुख दुख में साथ खड़े रहते थे। उनका असमय जाना काफी कष्टदायक साबित हो रहा है।  उनकी कमी  हमारे बीच सदैव रहेगी साथ ही उनके सादगी भरे जीवन को हम अपने यादों में सजाए रखेंगे जीनकी शुक्रवार को शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित कि ग‌ई।

  इस मौके पर महासचिव श्याम सुंदर सिंह, वरिष्ठ सलाहकार नामवर सिंह,वरिष्ठ सलाहकार प्रदीप कुमार,अजीत कनौजिया, दीपक कुमार, आदेश जायसवाल, श्याम लाल यादव, रामबली यादव, संजय कुमार, मजउ अली, मुंरेंद्र प्रताप, श्याम सुंदर यादव, व अन्य साथी मौजूद रहे।