खाद की दुकानों पर मारे जा रहे हैं छापे, डीएम के आदेश पर तेज हुयी कार्रवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में अपर मुख्य सचिव, कृषि, उ०प्र० शासन लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के थोक / फुटकर उर्वरक प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापा डाल कर अभिलेख, पी०ओ०एस० मशीन, उर्वरक स्टाक / नमूना ग्रहित किये जाने हेतु टीम गठित किया गया।
इस टीम में कृषि विभाग एवं जनपद के अन्य विभाग के अधिकारी नामित किये गयें । नामित टीम द्वारा उर्वरक के कुल 05 नमूने ग्रहित किये गये।
आप को बात दें कि विकास खण्ड सदर एवं बरहनी में समस्त उर्वरक प्रतिष्ठान (कोविड प्रोटोकाल) साप्ताहिक बन्द पाया गया तथा विकास खण्ड चकिया में 03 एवं विकास खण्ड शहाबगंज में 02 उर्वरक प्रतिष्ठानों से उर्वरक नमूना ग्रहित किया गया है।