उर्वरक की कालाबाजारी और घालमेल की शिकायत पर निकले जिला कृषि अधिकारी, लिए  कई दुकानों के सैंपल

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने जिले में उर्वरक की कालाबाजारी और घालमेल करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिया है।
 

उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी

कृषि अधिकारी राजेश कुमार राय ने किया औचक निरीक्षण

जांच के लिए कई सैंपल

चंदौली जिले के जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार राय ने सकलडीहा तहसील में कई उर्वरक प्रतिष्ठानों पर शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाक का मिलान करने के साथ ही पोश मशीन की जांच की। साथ ही उर्वरक का नमूना इकठ्ठा किया। इस कार्रवाई से उर्वरक विकेताओं में हड़कम्प मचा रहा।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने जिले में उर्वरक की कालाबाजारी और घालमेल करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिया है। इस क्रम में जिला कृषि अधिकारी राजेश राय की ओर से लगातार उर्वरक की दुकानो पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है।

इसके तहत शुक्रवार को उन्होंने सकलडीहा तहसील के धीना में राजन खाद भंडार, गुप्ता खाद भंडार, और कादीपुर में अनीता खाद भंडार पर औचक निरीक्षक किया। इस दौरान उन्होंने बकाएदे स्टाक रजिस्टर चेक किया। वहीं पोश मशीन की जांच की।