संदीप की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत, शराब के नशे में पैदल पार कर रहा था ट्रैक
 

सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास  डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर 16 वर्षीय संदीप पुत्र छोटू  की  ट्रेन  के चपेट में आने से कटकर मौत हो गई है।
 

डीएफसीसी के  रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा

भगवानपुर के पास हादसा

शव को कब्जे में लेकर जुटी कार्यवाही में जुटी पुलिस  

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर बड़े साहब के ढाबा के पास एक लड़के की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है।

आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास  डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर 16 वर्षीय संदीप पुत्र छोटू  की  ट्रेन  के चपेट में आने से कटकर मौत हो गई है। जैसे ही क्षेत्र के लोगों ने इस हादसे को देखा तो तुरंत परिजनों के साथ साथ पुलिस को हादसे की सूचना दे दी। जिस पर सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई ।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर संदीप टेंशन में था और उसने शराब भी पी रखी थी, जिसके कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया। उसी से तत्काल उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।