जिला न्यायालय व सदर तहसील में कराया गया सेनेटाइजर का छिड़काव

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को जिला न्यायालय व सदर तहसील खुलने से पहले पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया। इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारियों ने सुबह के वक्त कचहरी व न्यायालय परिसर के कोने-कोने में दवा का छिड़काव कर सेनेटाइज की प्रक्रिया मुकम्मल की। बताते चले कि कोरोना वायरस के
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को जिला न्यायालय व सदर तहसील खुलने से पहले पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया। इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारियों ने सुबह के वक्त कचहरी व न्यायालय परिसर के कोने-कोने में दवा का छिड़काव कर सेनेटाइज की प्रक्रिया मुकम्मल की।

बताते चले कि कोरोना वायरस के बढ़ते क्रम को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। प्रचार-प्रसार के माध्यम से नगर सहित क्षेत्र के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा नगर में भी दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है कि बिना मास्क के दुकानों पर ना बैठे तथा दुकान के अंदर ग्राहकों का भारी भीड़ इकट्ठा ना होने दें, ताकि इस भयानक बीमारी से बचा जा सके। सोशल डिस्टेंसिग के दायरे में रहने की हिदायत दी जा रही है ।

इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा अभी को चेताया जा रहा है कि यदि बिना मास्क बाजार में घूमते व तफरी करते नजर आए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।