राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 
 

अध्यक्ष उद्बोधन में कहा कि एकता और अखंडता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरदार पटेल ने देश को एकता में पिरोने का काम किया है उनके इन आदर्शों से हम लोगों को भी सीख मिलती है 
 

पंडित कमलापति त्रिपाठी पीजी कॉलेज में आयोजन

एकता और अखंडता के शिल्पकार थे सरदार वल्लभ भाई पटेल

प्राचार्य पंकज कुमार झा ने दिया संदेश

पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  चंदौली में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज कुमार झा के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उपस्थित सभी   प्राध्यापक को ने सरदार पटेल की तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पीतकर  श्रद्धांजलि दी। 

प्राचार्य  ने अपने अध्यक्ष उद्बोधन में कहा कि एकता और अखंडता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरदार पटेल ने देश को एकता में पिरोने का काम किया है उनके इन आदर्शों से हम लोगों को भी सीख मिलती है

 

 हम लोग भी देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहे। इस अवसर पर   उपस्थित समस्त विद्यार्थियों एवं पर अध्यापकों नेदेश की एकता और अखंडता की शपथ ली। तदोपरांत रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और  प्राचार्य  ने रन फॉर यूनिटी का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर डॉ पवन गुप्ता के द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया और कार्यक्रम का संचालन किया गया।


इस अवसर पर डॉक्टर स्वीकृति मिश्रा, डॉक्टर गायत्री, महेश्वरी डॉक्टर, संगीता डॉक्टर,आनंद कुमार,श त्रिपाठी,डॉक्टर कन्हैयालाल, भारती डाक्टर, सुमना मुखर्जी, डॉक्टर दिलशाद,अंसारी,डॉक्टर अमित कुमार ,डॉक्टर रविकांत भारद्वाज, डॉक्टर अनुराधा पांडेय,  विनोद कुमार, श्रीमती भावना जायसवाल आदि उपस्थित रही।