जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में सरिता सिंह ने किया ध्वजारोहण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्थानीय जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यालय की अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता सिंह ने ध्वजारोहण किया एवं समस्त विद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने करोना काल में लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं पौष्टिक भोजन के साथ स्वस्थ शरीर रखने की अपील की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत वर्ष में आजादी हमारे महापुरुषों ने तमाम अंग्रेजी हुकूमत की यातनाएं को झेलने के पश्चात प्राप्त की। इसे बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि हमारे देश को आजादी हमारे देश के महापुरुषों वीरांगनाओं एवं शहीदों के आपसी सौहार्द का परिणाम है, जिसे आज हम भारतवर्ष में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे हैं।
इस अवसर पर अंजू कुमारी, नीलम सिंह, उर्मिला चौधरी, दीपा सिंह, रामायण एवं राहुल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुश्री रीता रानी ने किया।