सभापति अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए सतीश कुमार सिंह 
 

 


चंदौली जिले में आज नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा सहकारी समिति का निर्वाचन जिलाधिकारी के संसूचना पर एडीओ पंचायत राकेश सिंह व चुनाव अधिकारी रीतेश सिंह एडीओ की देखरेख में व अजय कुमार झा, समिति के सचिव के निर्देशन में सकुशल संपन्न हुआ। 


इस दौरान समिति के सम्मानित सदस्यों द्वारा मिशाल कायम करते हुए सतीश कुमार सिंह को समिति का सभापति अध्यक्ष निर्विरोध तरीके से चुना गया । 


वहीं अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित  सतीश कुमार सिंह ने समिति के प्रमुख सदस्य बहन मधुलिका, आशा देवी, उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, अशोक कुमार, जयप्रकाश आदि सभी सम्मानित सदस्यों का बहुत बहुत आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया और कहा कि जो भी जिम्मेदारी आप लोगों के द्वारा उन्हें दी गई है उसका ईमानदारी से और सब की आशा पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे ।