लोहे की आलमारी में आ रहा था करंट, छूते ही चली गयी सविता की जान

 स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि केदारपुर गांव में रविवार को घर में रखी लोहे की अलमारी में बिजली का करंट उतरने से छोटू मौर्य की 30 वर्षीय पत्नी सविता की दर्दनाक मौत हो गई।
 

चारी गांव सभा के केदारपुर गांव की घटना

नहाने के बाद आलमारी से निकाल रही थी कपड़ा

करंट की झटके से चली गयी जान


 

ऐसा कहते हैं कि कभी-कभी छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो जाती है। कुछ ऐसा ही एक हादसा कंदवा थाना क्षेत्र के चारी गांव सभा के केदारपुर गांव में हुआ, जिसमें एक महिला की तब दर्दनाक मौत हो गई, जब वह अपने लोहे की अलमारी से कपड़ा निकालने की कोशिश कर रही थी।

 स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि केदारपुर गांव में रविवार को घर में रखी लोहे की अलमारी में बिजली का करंट उतरने से छोटू मौर्य की 30 वर्षीय पत्नी सविता की दर्दनाक मौत हो गई।

 जानकारी के अनुसार छोटू मौर्य की पत्नी सविता रविवार की सुबह स्नान करने के बाद अलमारी में रखे कपड़े को निकाल कर पहनने जा रही थी। जैसे ही उसने अपनी लोहे की आलमारी का हैंडल पकड़ा। तभी अलमारी में बिजली के करंट उतरने से उसको झटका लगा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो पूरे परिवार में हाहाकार मच गई। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कंदवा थाना पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।