श्री यमुना इंटर कॉलेज के प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों का सम्मान, SBI प्रबंधक ने बुके देकर किया सम्मानित
​​​​​​​

चंदौली स्टेट बैंक मेन ब्रांच के शाखा प्रबंधक  निशांत श्रीवास्तव के द्वारा श्री यमुना इंटर कॉलेज कटसिला में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रबंधक जी के द्वारा बुके और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
 

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल आने वालों का सम्मान

शाखा प्रबंधक निशांत श्रीवास्तव ने बच्चों को किया प्रोत्साहित

 प्रधानाचार्य श्रीकांत सिंह ने भी बढ़ाया हौसला
 

चंदौली जिले के श्री यमुना इंटर कॉलेज कटसिला में आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों के साथ प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान चंदौली स्टेट बैंक की मेन ब्रांच के शाखा प्रबंधक निशांत श्रीवास्तव ने बच्चों को सम्मानित करके हौसला बढ़ाया। 

बताते चलें कि चंदौली स्टेट बैंक मेन ब्रांच के शाखा प्रबंधक  निशांत श्रीवास्तव के द्वारा श्री यमुना इंटर कॉलेज कटसिला में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रबंधक जी के द्वारा बुके और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक महोदय  ने बच्चों को और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने और अपने माता पिता और विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

इस क्रम में इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पाने वाली आभा मौर्या  पुत्री अनिल मौर्य निवासी ग्राम चकिया पोस्ट जगदीश सराय जिला चंदौली ने 85.2 प्रतिशत मार्क लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में दूसरा स्थान पाने वाली आफरोजी बानो पुत्री मो. अलीम निवासी ग्राम मधुपुर पोस्ट जगदीश सराय जिला चंदौली ने 74.2 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

हाईस्कूल में 82 परसेंट मार्क्स लॉकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रियांशु मौर्य पुत्र अजय कुमार मौर्य ग्राम चकिया पोस्ट जगदीश सराय जिला चंदौली ने किया और  द्वितीय स्थान 74.5 प्रतिशत पाकर माधुरी सैनी पुत्री रामदाश निवासी ग्राम मद्धुपुर पोस्ट जगदीश सराय जिला चंदौली ने प्राप्त किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीकांत सिंह और शिक्षक अंजू सिंह, अवधेश कुमार सिंह, राजेंद्र तिवारी, रामअवध, शिव प्रताप सिंह, चंदन सिंह, अरुण कुमार मौर्य, दिलीप प्रजापति, बाल गोविंद यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।