आंगनवाड़ी और विद्यालयों को बंद करने का आया आदेश, जानिए पूरी जानकारी
जानिए चंदौली जिले में कब तक बंद रहेंगे स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र
चंदौली जिले में शीतलहर और ठंड को देखते हुए छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान रखकर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी हुआ है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को 26 जनवरी तक तथा आंगनबाड़ी केदो को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
बताते चले कि जिले में आंगनवाड़ी केंद्र पर 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा लेकिन आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री नियमित रूप से पोषण ट्रैकर पर कार्य करेंगी । साथ ही लाभार्थियों को अन्य सेवाओं का लाभ दिया जाएगा।
वहीं आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के संबंध विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का पठन-पाठन 1 से 6 जनवरी तक पूर्णता बंद रखना का निर्देश डीआईओएस जयप्रकाश ने प्रधानाचार्य को दिया है। साथ ही शासकीय एवं विभागीय कार्यों को संपन्न करने के लिए विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक एवं कर्मचारीयों की नियमानुसार उपस्थिति सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है। साथ में चेताया गया है कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जिले के सभी शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, युपी बोर्ड व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त एवं संचालित कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों का पठन-पाठन 1 से 6 जनवरी तक स्थगित रखने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंड़े के आदेश पर जिले के शिक्षक संस्थाओं में प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।