स्काउट गाइड के जन्मदाता का जन्मदिन को चिंतन दिवस के रूप में मनाया
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
आज जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज चन्दौली में स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन को चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एस के लाल विशिष्ट अतिथि डॉ रामचन्द्र शुक्ल प्रधानाचार्य रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का जन्मदिन हम इसलिए मनाते हैं कि वह व्यक्तित्व समाज देश के लिये कुछ किया है।
लार्ड बेडेन पावेल जो स्काउट गाइड के जन्मदाता रहे आज उनका जन्मदिन पूरे विश्व मे चिंतन दिवस के रूप में मना रहा। उनके कार्य हमे यह सीख देते हैं। मानव सेवा का कार्य प्रथम दृष्टि से करें।
आज यह स्काउट गाइड विश्व के 216 राष्ट्रों में युवाओं की एक फौज है, जो विश्व की एक मात्र वर्दी धारी संस्था है। इसकी प्रासंगिकता है कि लोगों को इस विधा से जोड़ कर अच्छे नागरिक का निर्माण करते हैं।
आज कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्काउट गाइड के जन्मदाता के तैल चित्र तथा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया गया। जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज चन्दौली ,नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा,किसान इंटर कालेज बरहनी के स्काउट गाइड के द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत नाटक, लोकगीत देशगीत का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रीता रानी ने किया। इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह सत्यमूर्ति ओझा,राघवेंद्र शुक्ल, रीता राठौड़, जेपी रावत तथा अंजू ने सम्बोधित किया। भानु प्रताप सिंह,पूनम यादव,कब बुलबुल के प्रशिक्षु सहित दीपा सिंह,उर्मिला चौधरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे प्रतिज्ञा शपथ लेने के बाद राष्ट्रगान से कार्यक्रम समापन किया गया। संचालन सैयद अली अंसारी ने किया।