भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में आयोजित किया गया शिविर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर के प्रांगण में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर/ गाइड कैप्टन कोर्स प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाता जागरुकता, सड़क सुरक्षा अभियान, नारी सशक्तिकरण आदि जागरुकता रैली निकाली गयी। शिविर स्थल से खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर के प्रांगण में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर/ गाइड कैप्टन कोर्स प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाता जागरुकता, सड़क सुरक्षा अभियान, नारी सशक्तिकरण आदि जागरुकता रैली निकाली गयी।

शिविर स्थल से खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा “जन- जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है।, लोकतंत्र का यह आधार, वोट न जाए कोई बेकार।, करें राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान आदि का स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारा लगाते हुए सदर तहसील,कमलापति हॉस्पिटल, शंकर मोड़, गंगा रोड, मठ गली होते हुए पुनः शिविर स्थल पर वापस आकर रैली समाप्त हुई।

तत्पश्चात प्रशिक्षुओं द्वारा आकर्षक टेंट, गैजेट्स आदि का निर्माण किया गया जिसका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। टेंट में प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के बनाए गये व्यञ्जनों का अतिथियों द्वारा स्वाद चखा गया। बीच-बीच में एलओसी सैयद अनवर हुसैन, एलओसी किरन, जिला स्काउट मास्टर जे.पी.रावत, काउंसलर भानु प्रताप सिंह, सैयद अली अंसारी, सुश्री अंजू, पुष्पा राय, महेंद्र कुमार द्वारा टेंट आदि का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर डीओसी सत्य मूर्ति ओझा, जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, डीटीसी रजनीश राय, सत्येंद्र गुप्ता, पूनम यादव, सरोज राही, रीता पाण्डेय,संध्या द्विवेदी,अनिलेश तिवारी, वसुज्जमा आदि शामिल रहे।