स्काउट गाइड की बैठक में हर गतिविधि की जिला प्रशासन को दी गयी जानकारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
जिला प्रशासन चंदौली के साथ जनपद उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में एडीएम महोदय चंदौली की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन मुख्याउक्त डॉ एस के लाल ने किया। इस दौरान जिलाविद्द्यालय निरीक्षक डॉ विनोद कुमार राय एवम बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में जनपद के माध्यमिक ,राजकीय, महाविद्यालय, एवम सीबीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्य तथा स्काउट गाइड के पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में जनपद में स्काउट गाइड का पंजीकरण नवीनीकरण, आजीवन सदस्यता, टीमो का गठन,प्रशिक्षण, प्रवेश ,प्रथम, द्वितीय, तृतीय सोपान प्रशिक्षण को कराया जाएगा।समाजसेवा के प्रति स्काउट गाइड को प्रशिक्षित जाएगा तथा जिला स्तर पर बेसिक कार्यलय में जिला कार्यालय की व्यवस्था होगी।जिला सचिव वीरेंद्र सिंह के द्वारा रख्खे गए प्रस्ताव को हर्ष ध्वनि से पारित किया गया।
इस दौरान डॉ महेंद्र पांडेय,अमरेश सिंह,श्रीमती आभा सिंह ,संजय सिंह,doc सत्यमूर्ति ओझा,doc g अंजू कुमारी,डॉ संगीता ,डॉ विजेंद्र सिंह,स्वेता सिंह,रजनीश,विबेकानंद दुबे,भानु प्रताप सिंह, जिला स्काउट मास्टर जे पी रावत डीटीसी सैयद अली अंसारी, tc महेंद्र कुमार,क्षमा गौर पूनम यादव,संगीता यादव,मोती हरिजन,शरद चंद्र सहित जनपद के प्रधानाचार्य स्काउट गाइड उपस्थित रहे।बैठक की प्रारंभ में प्रार्थना परिचय से हुआ।तथा राष्ट्र गान से समापन किया गया।