SDM चंदौली ने किया गन हाउस का औचक निरीक्षण, दी ये चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले सदर एसडीएम विजय नारायन सिंह ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित शुभम गन हाउस व चंदौली गन हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शस्त्रों के रखरखाव व उनसे संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया। इसके अलावा गोलियों की बिक्री से सम्बन्धित रजिस्टर की अवलोकन किया।
इस दौरान एसडीएम सदर ने बताया कि शासन लाइसेंसी शस्त्र को लेकर गंभीर है और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गन हाउस का निरीक्षण कर शस्त्रों से जुड़ी जानकारी तलब की जा रही है। इस कड़ी में उन्होंने शस्त्रों के रख रखाव और अभिलेखों की पड़ताल की। साथ ही दुकान में मौजूद शस्त्रों का मिलान कराया। लेकिन अधिकारियों को किसी प्रकार की कमी नहीं मिली।
सदर एसडीएम विजय नारायन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शस्त्र की दुकानों की जांच चल रही है। संचालकों को विशेष रुप से हिदायत दिया गया है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को आयुध की बिक्री नहीं करनी है। इसमें किसी प्रकार की लारवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाही तय है।