बिजली विभाग का बकायेदारों के खिलाफ अभियान, काटे 16 कनेक्शन, वसूले 1.66 लाख
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में बिजली विभाग की टीम वसूली के लिए पहले से ज्यादा एक्टिव हो गयी है। शनिवार को बकायेदारों के बिल की वसूली के लिए मुख्यालय पर अभियान चलाकर 16 कनेक्शनधारकों के कनेक्शन काट दिए, जबकि 1.66 लाख रुपये बकाया बिजली बिल भी वसूला गया। 10 हजार से अधिक बिजली बिल के बकाएदारों के खिलाफ विभाग सख्ती दिखाते हुए अभियान चला रहा है।
विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम शनिवार की दोपहर नगर के गंगा रोड पहुंची। 10 हजार से अधिक बिल के बकाएदारों से बिल जमा कराने को कहा गया लेकिन 16 बकाएदारों ने बिल जमा कराने में असमर्थता जता दी। इस पर कनेक्शन काट दिया गया। बिल जमा होने पर दोबारा कनेक्शन जोड़ा जाएगा।
इस अभियान के दौरान 1.66 लाख रुपये बकाया बिल की वसूली हुई। दरअसल, नगर में लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार एकमुश्त समाधान योजना के तहत शिविर का भी आयोजन नहीं हो पाया। इसके चलते बकाएदार बिल जमा करने में आनाकानी करने लगे हैं। कम बिल वसूली पर एडीएम ने एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दी थी। इसके बाद विभाग हरकत में आ गया है।
एसडीओ ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। बिल जमा न कराने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे। वहीं खपत के सापेक्ष लोड भी बढ़ाया जाएगा। कटियामारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग ने कमर कस ली है। बिजली चोरी करते पकड़े गए तो सलाखों के पीछे जाना तय है।