सीनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए मुक्कबाजों का हो रहा सेलेक्शन, आप ले सकते हैं भाग
कर्नाटक के बेल्लारी में 15 से 21 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय पुरूष सीनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से टीम का चयन छह और सात सितंबर को झांसी में किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इसके लिए चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन टीम का ट्रायल चार सितंबर को शाम साढ़े तीन बजे न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली पार्क नंद बॉक्सिंग एकेडमी में होगा।
चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव कुमार नंदजी ने बताया कि जो भी प्रतिभागी इस चयन ट्रायल में प्रतिभाग करना चाहते हैं, वे सभी प्रतिभागी अपने साथ सीएमओ की ओर जारी फिटनेस व उम्र वेरिफिकेशन प्रमाणपत्र, हाईस्कूल की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड का फोटो स्टेट जिस पर उनके हस्ताक्षर हो लाना आवश्यक है।
किसी भी खिलाड़ी को 200 ग्राम से अधिक वजन की छूट नही दी जाएगी। समय के बाद आने पर प्रतिभागी का चयन नहीं किया जाएगा। ट्रायल के समय ही प्रतिभागी का वजन लिया जाएगा।