दो दिवसीय सेमीनार में आईटीई कॉलेज के छात्रो ने अपने हुनर का किया प्रदर्शन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में आईटीआई कॉलेज के छात्रों द्वारा किसानों से संबंधित दो दिवसीय इसी सेमिनार लगाकर किसानों को आकर्षित किया गया।
बताते चलें कि जिले के कृषि विज्ञान केंद्र पर दो दिवसीय सेमिनार का जिला अधिकारी द्वारा उद्घाटन के दौरान हरिओम आईटीआई कॉलेज के छात्रों द्वार जेसीबी मशीन, मिक्सर मशीन, चिल्ली कटर, टुल्लू पंप ,सोलर पंप आदि उपकरणों को लगाकर किसानों के आकर्षण का केंद्र बना रहा । जेसीबी मशीन तथा चिल्ली कटर इलेक्ट्रॉनिक ग्रुप द्वितीय वर्ष के प्रदीप कुमार तथा वाटर पंप ,मिक्चर मशीन ,सोलर लाइट इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष के गोविंद मौर्या तथा अवधेश कुमार की टीम ने बनाया था ।
इस मौके पर हरिओम सेवा आईटीआई के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी तथा आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार मिश्रा ,उप प्रधानाचार्य नारायण तिवारी ,प्रदीप यादव, धीरेंद्र कुमार, श्याम कृपाल ,शैलेश कुमार, चंद्रजीत यादव सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।