पिपरी गांव में अन्न योजना के तहत सदर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार ने बांटा राशन
 

 

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आज पिपरी गांव में सांसद प्रतिनिधि रमेश राय के नेतृत्व में निःशुल्क राशन वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार ने राशनकार्ड लाभार्थियों को राशन का पैकेट वितरित किया। उपस्थित लोगों ने टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद को सुनने का काम किया।


इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत रमेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशनकार्ड लाभार्थियों को राशन दिया जा रहा है।राशन वितरण करने का लक्ष्य है कि सम्पूर्ण आहार स्वस्थ परिवार हो सके। इसके लिए आज सभी ग्राम पंचायतों में पैकेट में राशन वितरण किया जा रहा है। पार्टी तमाम महत्वाकांक्षी योजना लाकर समाज के निचले पायदान के लोगो को मजबूत करने का काम कर रही है।


सैयदराजा विस सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी ने कहा कि पार्टी गरीबो के कल्याण के लिए काम कर रही है। अन्न महोत्सव के तहत राशनकार्ड लाभार्थियों को निःशुल्क अन्न वितरण कर सराहनीय कार्य हो रहा है।


इस मौके पर सैयदराजा विस सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी, मण्डल अध्यक्ष सन्तोष बिंद, प्रधान संजय मौर्य, पिंटू सिंह, आनन्द राय, जयप्रकाश उपाध्याय, राजू रतन सिंह, रजत राय, जयप्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।