बीवी के मायके जाने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
छत की कुंडी से लटका मिला शव
परिजन बोले- पत्नी के मायके जाने से तनाव में था
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
चंदौली जिले में शनिवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुइया गांव की है।
आपको बता दें कि यहां के रहने वाले दशरथ शर्मा की चार संतान में शशि शर्मा तीसरे नंबर पर था। शशि की शादी 2011 में सदर कोतवाली के सेवखर गांव की रूबी शर्मा से हुई थी। दोनों को दो संतानें अंश और हिमांशु हैं। शशि की पत्नी मई माह में अपने मायके सेवखर गांव में चली गई थी। इसी को लेकर शशि शर्मा काफी दिनों से तनाव में चल रहा था।
बताते चलें कि शनिवार को परिवार के लोगों ने शशि के कमरे का दरवाजा बंद होने पर आशंका जताते हुए किसी प्रकार से दरवाजा खोला, लेकिन अंदर का नजारा देख लोग दंग रह गए। शशि कमरे के छत की कुंडी में फंदा लगाकर लटका था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी।
इस संबंध में कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी। परिजनों के मुताबिक शशि शर्मा ने आत्महत्या करने से कुछ देर पहले फोन करके पत्नी रूबी से झगड़ा किया था।