कावड़ यात्रियों के ठहराव स्थल की व्यवस्था, अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण दिए निर्देश
 

आज से सावन के सोमवार का पहला सोमवार है, जिसको देखते हुए पुलिस एवं समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह पर कांवड़ पैदल यात्रियों के ठहराव एवं  जलपान आदि की निः शुल्क व्यवस्था करने का काम किया गया है।
 

पुलिस विभाग एवं जन सहयोग से बनाया गया विश्राम स्थल

कांवड़ यात्रियों का ठहराव स्थल

यहां पर आराम कर सकेंगे थके हुए कांवड़ यात्री

चंदौली जिले में पुलिस व समाजसेवियों के सहयोग से कांवड़ यात्रियों के सुविधा के लिए सुविधा के लिए निः शुल्क ठहराव स्थल एवं जल आदि की व्यवस्था किया गया है। इस स्थल का अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण कर वहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।

बता दें कि आज से सावन के सोमवार का पहला सोमवार है, जिसको देखते हुए पुलिस एवं समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह पर कांवड़ पैदल यात्रियों के ठहराव एवं  जलपान आदि की निः शुल्क व्यवस्था करने का काम किया गया है।
 
इसी के क्रम में चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र में दो स्थानों पर कांवड़ यात्रियों के लिए ठहराव एवं उनकी सुविधाओं के लिए निशुल्क सेवा देने की व्यवस्था की गई है। यह पहल पुलिस विभाग एवं जिले के समाजसेवियों द्वारा की गई है। वहीं बाकायदे बैनर पर भी पुलिस एवं समाजसेवियों का बैनर  लगाकर कांवड़ यात्रियों के लिए मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया है ।

 यहां पर निशुल्क पानी-चाय तथा उन्हें विश्राम करने के लिए स्थान भी रखा गया है। इससे पैदल जा रहे यात्रियों को आराम करने के लिए यह समुचित स्थान बनाया गया है, ताकि थके लोग आराम करके आगे बढ़ सकें।

वहीं इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सावन के सोमवार को देखते हुए ऐसे ठहराव स्थल का निरीक्षण किया गया, ताकि वहां सारी व्यवस्था मुकम्मल हों और इस रास्ते से जाने वाले यात्रियों को इसकी सुविधा भी प्रदान हो। इसके लिए चंदौली जनपद में जगह-जगह पर ऐसे निशुल्क पड़ाव स्थल भी बनाए गए हैं। वहीं इस सहयोग में सम्मिलित समाजसेवी ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सिंह, अमरीश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह ,ज्ञानेंद्र कुमार सिंह तथा सहयोगी के रुप में काम करने वाले संजय सिंह ,अजय सिंह ,रिंकू सिंह ,महेंद्र यादव तथा जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।