पोषण माह में आए सामानों को बांटने में समूह कर रहा है खेल, जांच में खुलासा
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के कल्याणपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा चलाए जा रहे पोषण माह में समूह के माध्यम से बांटी जाने वाली पोषण सामग्री को आधा अधूरा व गलत तरीके से वितरित किए जाने के मामले में जांच पड़ताल शुरू हो गयी है। सामानों को बिना बांटे लिस्ट बनाए जाने के मामले की जांच में पहुंची सीडीपीओ ने जांच के दौरान आई गड़बड़ियों के बिंदुओं पर विचार कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया है ।
बताते चलें कि बरहनी ब्लाक के कल्याणपुर ग्राम सभा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में कुपोषित व गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले पोषण सामग्री का वितरण सही तरीके से न किए जाने के मामले को लेकर जांच करने पहुंची सीडीपीओ के सामने सारा मामला खुलकर आया। इस पर एनजीओ की महिलाओं द्वारा पाई गई गड़बड़ी की जांच करने का निर्देश दिया गया ।
आप को बता दें कि ग्रामीणों के विरोध करने पर इस मामले का खुलासा हुआ है। जांच में पहुंची सीडीपीओ ने मामले की जांच कर संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।