श्रृंगार गौरी व ज्ञानवापी जाने की तैयारी में अरेस्ट हुए शिव सैनिक, मुचलके पर हुए रिहा
चंदौली पुलिस ने शिव सैनिकों को थाने में रोका
2 घंटे बाद मुचलके पर किया रिहा
हर साल की तरह जलाभिषेक करने की थी तैयारी
चंदौली जनपद के शिव सैनिकों को एक बार फिर चंदौली जिले की पुलिस ने जुलूस लेकर ज्ञानवापी जाते समय गिरफ्तार कर लिया और लगभग 2 घंटे तक थाने में रखने के बाद रिहा कर दिया।
बताया जा रहा है कि हर साल की तरह इस साल भी चंदौली जनपद के शिव सैनिक वाराणसी में जाकर श्रृंगार गौरी व ज्ञानवापी में जलाभिषेक के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर कूच करने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए शिव सैनिक जब चंदौली पुलिस चौकी के पास एकत्रित होकर जुलूस की शकल में वाराणसी को जाने के लिए तैयार हुए तो वहीं पुलिस बल ने फोर्स लगाकर गिरफ्तार कर लिया।
बनारस जाने की तैयारी कर रहे शिव सैनिकों को कोतवाल गगन राज सिंह और चौकी प्रभारी अमित मिश्रा ने कोतवाली लाकर लगभग 2 घंटे तक बैठाए रखा और सभी को उसके बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया।
आज इस कार्यक्रम में गिरफ्तारी देने वाले लोगों में चंद्रमोहन सिंह, श्वेता सिंह, मनीष सिंह, विनोद सिंह, श्रीकांत गुप्ता, राजू जायसवाल, संतोष सिंह तथा अजय पासवान शामिल थे।