शिवांश डायग्नोस्टिक सेंटर के पैथोलॉजी यूनिट सील, कई अन्य सेंटर निशाने पर
 

 जांच पड़ताल में यह माना जा रहा है कि जिला मुख्यालय पर स्थित शिवांश डायग्नोस्टिक सेंटर में पैथोलॉजी का पंजीकरण और उससे संबंधित प्रमाण पत्र पूरे नहीं थे, जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है।
 

शिवांश डायग्नोस्टिक सेंटर में पैथोलॉजी का काम बंद

सेंटर की जांच के बाद पैथोलॉजी को सील

मामले में जांच जारी

आगे हो सकती है और भी कार्रवाई

 चंदौली जिले के मुख्यालय पर अभिषेक कांपलेक्स में संचालित शिवांश डायग्नोस्टिक सेंटर के पैथोलॉजी यूनिट को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कुछ तकनीकी खामियों के चलते सील कर दिया है। सीएमओ की ओर से गठित की गई जांच कमेटी ने शिवांश डायग्नोस्टिक सेंटर पर निरीक्षण के दौरान कार्यवाही करते हुए पैथोलॉजी बुधवार को ही सील कर दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि अब कई अन्य जगहों पर कार्यवाही शुरू की जाएगी।

 जांच पड़ताल में यह माना जा रहा है कि जिला मुख्यालय पर स्थित शिवांश डायग्नोस्टिक सेंटर में पैथोलॉजी का पंजीकरण और उससे संबंधित प्रमाण पत्र पूरे नहीं थे, जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है। अधिकारियों ने इस डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच के बाद पैथोलॉजी को सील करते हुए उच्चाधिकारियों को अपनी जांच रिपोर्ट भेज दी है।

 इस मामले में जानकारी देते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर युगल किशोर राय ने बताया है कि जांच टीम में निरीक्षण के बाद शिवांश डायग्नोस्टिक सेंटर के पैथोलॉजी को सील किया है। मामले में जांच जारी है और अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।