जिला पंचायत शॉपिंग कांप्लेक्स के दुकानदारों ने विधायक से की शिकायत
 

स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल से मिलकर व्यापारियों ने कहा कि दुकानों के आवंटन के समय किए गए अनुबंध पत्र में दुकानों का किराया ₹800 और ₹600 निर्धारित किया गया था।
 

जिला पंचायत शॉपिंग कांप्लेक्स का बढ़ाया गया मनमाना किराया

अपना अनुबंध तोड़ रहा है जिला पंचायत

व्यापारियों ने विधायक से मदद की गुहार लगाई

चंदौली जिले जिला पंचायत शॉपिंग कांप्लेक्स में दुकान करने वाले व्यापारियों ने जिला पंचायत की नई किराया पॉलिसी के विरोध में स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल से मुलाकात करके अपनी आपत्ति जताई है और विधायक से मदद की गुहार लगाई है।

इस मामले में लोगों का कहना है कि जिला पंचायत की ओर से मनमाने तरीके से किराया बढ़ाने जाने की पहल की जा रही है। स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल से मिलकर व्यापारियों ने कहा कि दुकानों के आवंटन के समय किए गए अनुबंध पत्र में दुकानों का किराया ₹800 और ₹600 निर्धारित किया गया था। दुकानदार  निर्धारित समय पर जिला पंचायत में किराया जमा भी करते रहे हैं। अभी तक किए गए अनुबंध पत्र में 10 साल बाद नियमानुसार किराए को बढ़ाने का प्रावधान किया गया था लेकिन जिला पंचायत की ओर से जबरन प्रसाद 50 फीसदी किराया बढ़ाकर वसूल रहा है।

इतना ही नहीं 3 साल बाद ही 25 फीसदी किराया बढ़ाकर अतिरिक्त किराए को देने के लिए नोटिस भी भेजी जा रही है।  शिकायत करने वाले व्यापारियों ने कहा कि जिला पंचायत के अपर अधिकारी पदाधिकारी ने बताया की दुकानों का एग्रीमेंट गलत तरीके से हो गया है। उसे ही ठीक किया जा रहा है। वहीं व्यापारियों ने विधायक से मामले में हस्तक्षेप करते हुए जिला पंचायत के अपर अधिकारी के मनमाने को रोकने की बात की है और मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय दिलाने की बात कही है।