एक दिन से लापता है श्रवण जायसवाल, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
श्रवण जायसवाल को खोजने में करें मदद
परिजन व पुलिस कर रहे उसकी तलाश
घर से कोयला लेने सैयदराजा गया था श्रवण
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के अमड़ा गांव के निवासी श्रवण जायसवाल घर से कोयला लाने के लिए सैयदराजा गया था। उसी के बाद से वह लापता हो गया है। इसके बाद से परिजन व पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बता दें कि कंदवा थाना के अमड़ा गांव के निवासी मुन्ना जायसवाल का 22 साल का लड़का श्रवण जायसवाल अपने घर से 18 मई 2024 को कोयला खरीदने के लिए सैयदराजा गया था। वह सुबह 7 बजे अपने घर से निकाला था और अब तक लापता है। जिसकी खोज खबर न मिलने के कारण परिजन द्वारा कंदवा पुलिस को सूचना देकर गुमशुदा की दर्ज कराने की कोशिश की गयी है।
बताया जा रहा है कि श्रवण जायसवाल की उम्र 22 साल है और लंबाई 5 फुट 6 इंच रंग सांवला है। वह हाफ शर्ट, ब्लैक कलर का जींस, पैर में हवाई चप्पल पहने है। उसका बाल छोटा, हेल्थ मीडियम है। जिस भी व्यक्ति को इसके बारे में पता चले वह परिजन के मोबाइल नंबर 8248525435 या फिर कंदवा थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 9454403192 पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।