बाजार से सामान लेकर घर जा रहा था श्रवण, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

लोगों ने बताया कि वह  बाजार से सामान लेकर अपनी घर की तरफ जा रहा था। तभी तेज रफ्तार की आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
 

सैयदराजा रेलवे स्टेशन के पास की घटना

रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आया युवक

वार्ड नंबर 10 का रहने वाला है  श्रवण केसरी

चंदौली जिले के सैयदराजा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची सैयदराजा पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि सैयदराजा क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 निवासी श्रवण केसरी पुत्र जमुना केसरी जब सैयदराजा रेलवे क्रासिंग को पार कर रहा था,  उसी समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। लोगों ने बताया कि वह  बाजार से सामान लेकर अपनी घर की तरफ जा रहा था। तभी तेज रफ्तार की आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


 
इसकी सूचना जैसे ही सैयदराजा थाने को हुई तो मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जैसे ही इस घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गई, क्योंकि स्टेशन के समीप होने के कारण मामला जीआरपी का था। इसलिए मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंचकर आगे की कार्यवाही कर रही है।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है तो तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की  हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया गया है।