चाकू के साथ पकड़ा गया श्रवण कुमार, सैयदराजा पुलिस ने की गिरफ्तारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक अदद चाकू के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक अवैध चाकू के साथ 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 51/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि श्रवण कुमार पुत्र राम सूरत राम निवासी वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर कस्बा सैयदराजा थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को बहद ग्राम फुटिया रोड nh2 थाना सैयदराजा जनपद चंदौली से एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल सत्यलोक चौहान, कांस्टेबल अजीत सिंह मौजूद रहे।