श्री परमहंस हॉस्पिटल ने लगाया कांटा गांव में कैंप, 400 गरीबों का निशुल्क हुआ चेकअप
 

श्री स्वामी परमहंस हॉस्पिटल के द्वारा गांव के गरीब व बेसहारा लोगों के लिए बढ़ती हुई ठंडक को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
 
 

 कांटा ग्राम पंचायत के विशुनपुरा में  चेकअप कैंप

मौके पर बनाए गए गोल्डन कार्ड  
 

चंदौली जिले के कांटा ग्राम पंचायत के विशुनपुरा में  श्री स्वामी परमहंस हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क हेल्प शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निःशुल्क चेकअप कैंप लगाकर शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच के साथ ही गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य किया गया। इसमें मरीजों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।

 
बता दे कि श्री स्वामी परमहंस हॉस्पिटल के द्वारा गांव के गरीब व बेसहारा लोगों के लिए बढ़ती हुई ठंडक को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मरीजों के निशुल्क चेकअप के साथ-साथ उनके रोगों के इलाज हेतु सलाह भी दी गई।
 
इस दौरान आयुष्मान कार्ड धारकों के गोल्डन कार्ड भी बनाने का कार्य किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान राजेश कुमार की उपस्थिति में गांव के लोगों का गोल्डन कार्ड शिविर में निशुल्क बनाया गया।

 इस दौरान डॉ के पी सिंह, डॉक्टर सबीना अंसारी, डॉक्टर आरके सिंह  सहित अन्य डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही। वहीं स्टाफ के रूप में बबलू, विकास कुमार, रितेश, राकेश, रंजन, आलोक बबीता और पूनम द्वारा शिविर में सहयोग प्रदान किया गया, जिसमें कुल 400 मरीजों का निशुल्क चेकअप किया गया। गंभीर रूप से ग्रसित लोगों के लिए हॉस्पिटल पर इलाज में विशिष्ट रूप देने की बात कही गई।