चार्ज लेते ही एक्शन में दिखीं नवागत थाना प्रभारी श्यामा तिवारी, थाने को नंबर 1 बनाने की होगी कोशिश
फरियादों की शिकायत का निस्तारण करना प्राथमिकता
हर इलाके में बढ़ेगी पुलिस की गस्त
महिलाओं संबंधी अपराधों पर होगा खास ध्यान
चंदौली जिले के कंदवा थाना प्रभारी ने शुक्रवार की दोपहर थाने पहुंची। वहीं चार्ज लेने के बाद पहले स्टॉप से परिचय के लिए उन्होंने शाम ही मीटिंग की। इस दौरान श्रीमती श्यामा तिवारी ने कहा कि हम काम पर विश्वास रखते हैं। यदि अच्छा काम करेंगे तो क्षेत्र के साथ ही साथ जनपद में भी आप सभी के सहयोग से इस थाने का नाम रोशन होने का काम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि थानों की कम होती विश्वनीयता को बनाए रखना होगा। यह तभी संभव है जब फरियादी को इंसाफ मिलेगा।
आपको बता दें कि श्यामा तिवारी ने कंदवा थाना का चार्ज संभालते ही कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए हल्का दरोगा व हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के साथ मीटिंग की। नवागत थाना प्रभारी श्यामा तिवारी ने कहा है कि साधारण शिकायतों को थाना स्तर पर निपटाना जरूरी है। इसके अलावा महिला संबंधी अपराधों पर हर हाल में लगाम लगानी होगी।
उन्होंने कहा कि थानों की कम होती विश्वनीयता को बनाए रखने के लिए हमें सबसे पहले फरियादी को इंसाफ दिलाने की कोशिश करनी होगी। ताकि हमारे पुलिस का जो कर्तव्य है, उसे पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा चौराहों पर कैमरे लगाये जाने हैं और क्षेत्र में हमारी टीम हमेशा गस्त करती रहेगी ताकि क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके। अपराध पर अंकुश लगाया जाना हम सबकी प्राथमिकता होगी। इस दौरान मौजूद मातहतों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि हमारी टीम आपके साथ पूर्ण सहयोग के रूप में थाने को अग्रसर करने में कहीं कोर कसर नहीं छोड़ेगी।