सुभाष नगर निवासी सीता टहल की ट्रेन से कटकर मौत, परिवार में मातम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 10 सुभाष नगर निवासी सीता टहल (70) की शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। वे कैली रोड जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे। तभी किसी ट्रेन की चपेट में आ गए।
बताया जा रहा है कि सीता टहल सुबह किसी काम से मुंसफ कटरा आए थे। यहां से काम करने के बाद वे कैली रोड जाने के लिए कटरा के पास से गुजर रही रेलवे लाइन क्रास करने लगे। एक ट्रैक पार हो गए, लेकिन जैसे ही दूसरी लेन की पटरी पर पहुंचे कि पीडीडीयू जंक्शन की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए।
फिलहाल मौके पर पहुंची जीआरपी जवानों ने शव को कब्जे में ले लिया। उनका शरीर दो हिस्सों में कट चुका था। शिनाख्त होते ही स्थानीय लोगों ने स्वजनों को जानकारी दी। कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पोस्टमार्टम हाउस पर भी लोगों की भीड़ लगी रही।