सत्यमूर्ति ओझा को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित, जागरूकता के लिए मिला सम्मान
सत्यमूर्ति ओझा को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
जागरूकता के लिए मिला सम्मान
चंदौली जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान में विशेष प्रयास करने वाले और जनपद में जागरूकता को बढ़ाने के लिए कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत और सम्मानित करने का कार्य जिला अधिकारी के द्वारा किया गया है। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले लोगों में सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रवक्ता और एनसीसी के लेफ्टिनेंट सत्यमूर्ति ओझा भी शामिल हैं।
इस मौके पर जिला अधिकारी संजीव सिंह के द्वारा सत्यमूर्ति ओझा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की गई।
आपको बता दें कि सत्यमूर्ति ओझा के द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के साथ काम करते हुए मतदाता जागरूकता के लिए तरह तरह के अभियान चलाए जाते रहे हैं। इसके साथ ही साथ स्काउट गाइड एवं एनसीसी के छात्रों के साथ मिलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण और मतदाता जागरूकता के लिए समय-समय पर कई तरह के आयोजन करने का कार्य किया गया है।